कभी जीता था Gold Medal, अब बेचनी पड़ रही है चाय
Sep 02, 2022, 21:55 PM IST
National Gold medalist: विकास यादव ने अपनी आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए जीवन में खेल को अपनाया. उसे उम्मीद थी कि कड़ी मेहनत से स्वर्ण पदक जीतने के बाद जीवन की दिशा बदल जाएगी लेकिन स्वर्ण पदक का सोना भी विकास के जीवन में खुशियां न ला सका और ना ही उसे कहीं से कोई मदद मिल पाई. राष्ट्रीय खिलाड़ी विकास यादव बिलासपुर रिवरव्यू में चाय की टपरी में चाय बनाकर सड़कों पर चाय बेचने को मजबूर है. देखिये वीडियो.