Chhattisgarh Weather Update: नौतपा से बड़ी राहत! छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज, हुई झमाझम बारिश
Balrampur News: नौतपा के 8वें दिन छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में लोगों को गर्मी से राहत मिली है. आसमान से बरस रही आग के बीच अचानक पानी की बूंदें गिरने लगीं. शनिवार को बलरामपुर जिलें में अचानक मौसम का मिजाज बदल गया. गर्म हवाओं और लू की जगह धूलभरी तेज हवाएं चलने लगीं. इसके बाद अचानक बारिश शुरू हो गई. बारिश होने के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली.