Navratri 2023 6TH Day: शादी में हैं अड़चनें तो करें मां कात्यायनी को प्रसन्न ! दूर होगी सारी बाधा
Mar 27, 2023, 08:46 AM IST
Maa Katyayani Puja Vidhi: चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri)का छठा दिन मां दुर्गा की छठी शक्ति मां कात्यायनी को समर्पित है. मान्यता है कि मां कात्यायनी की पूजा करने पर विवाह में आ रही दिक्कतें दूर होती है.तो आइए आपको बताते हैं कि मां कात्यानी की पूजा का विधान क्या है.