Navratri 2023 : मंदिरों में माँ शैलपुत्री की जा रही है पूजा, श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़, देखें वीडियो
Mar 22, 2023, 10:42 AM IST
आज से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो गई है. चैत्र नवरात्रि के शुरू होते ही अगले नौ दिनों तक घरों और मंदिरों में मां दुर्गा की पूजा और मंत्रों की गूंज सुनाई देगी हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से चैत्र नवरात्र शुरू हो जाती हैं. नवरात्रि पर्व मां दुर्गा की आराधना और फल पाने का सबसे शुभ दिन होता है. नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है. ऐसे में मंदिरों में आज मां शैलपुत्री की पूजा जा रही है.बता दें कि मंदिरों में श्रद्धालुओं की जमकर भीड़ उमड़ी हुई है. भारत के अलग-अलग प्रदेशों के प्रसिद्ध मंदिरों में लोग मां के दर्शन करने जा रहे हैं. श्रद्धालु मंदिरों में जय माता दी के जयकारे लगा रहे हैं. आप भी देखें ये तस्वीरें.