चुनरिया ले ले अइह गाने पर महिला ने किया डांस, भक्तिमय हुआ माहौल
Sep 26, 2022, 11:23 AM IST
Navratri Bhojpuri Devi Geet: आज से शारदीय नवरात्रि शुरू हो गई है. ऐसे में देवी मां के एक भक्त का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में महिला खेसारी लाल के देवी गीत चुनरिया ले ले अइह पर गजब का ठुमका लगाती हुई नजर आ रही हैं. आप भी देखिए देवी मां के डांस का वीडियो...