नवरात्रि पर गरबा व डांडिया की धूम, लड़कियों का डांस देख झूम उठे लोग
Sep 30, 2022, 10:12 AM IST
Navratri Garba Dance: शारदीय नवरात्रि की शुरुआत होते ही चारों तरफ गरबा महोत्सव की धूम है. वहीं रतलाम जिले में नवरात्रि में गरबा पंडाल में रौनक बढ़ गई है. महिलाएं व बेटियां बढ़ चढ़ कर गरबा पंडाल में पहुंच रही हैं. बता दें कि कोरोना के चलते पिछले 2 सालों से गरबा पंडाल सुनसान थें. लेकिन इस वर्ष अब गरबा पंडाल में रौनक वापस लौट आयी है और देर रात तक गरबा आयोजन में लोगों की भीड़ उमड़ रही है. आप वीडियो में देख सकते हैं की कैसे महिलाएं और कन्याएं गरबा नृत्य कर रही हैं.