चुनाव के बीच नवरात्रि की धूम, भक्तों ने ऐसे किया आचार संहिता वाला गरबा
Garba With Aachar Sanhita: इस बार नवरात्री विधानसभा चुनावों के बीच पड़ी है. ऐसे में उत्साह को कम न होने देने का उपाय भक्तों ने निकाल लिया है. छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में आचार संहिता वाला गरबा किया जा रहा है. यहां चुनावी गाइडलाइन का प्रोपर ध्यान रखा जा रहा है. डीजे और गांने रात को 10 बजते ही बंद कर दिए जाते हैं. इसके बाद भी लोगों का उल्लास कम नहीं होता. आपभी देखें कोंडागांव में आचार संहिता वाला गरबे का वीडियो