Navratri Mahanavami: महानवमी पर मैहर में मां शारदा की हुई विशेष आरती, कीजिए दिव्य दर्शन
शारदेय नवरात्र उत्सव के नवमी के दिन मैहर स्थित मां शारदा शक्ति पीठ में सुबह की महाआरती की गई. इस दौरान मां के दिव्य दर्शन पाने के लिए लोगों में जबरदस्त उत्साह रहा. मां का भव्य श्रृंगार करने के बाद उन्हें भोग लगाया गया और फिर उनकी महाआरती की गई. नौ दिनों से लगातार मां शारदा की कृपा पाने के लिए लोग उमड़ रहे हैं. नवरात्रि के नौवें दिन देवी दुर्गा के नौवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री की उपासना और आराधना विधि-विधान के साथ की जाती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार नवरात्रि की नवमी तिथि पर मां सिद्धिदात्री की विधिवत पूजा करने से धन, बल, यश के साथ सभी तरह की मनोकामनाएं पूरी होती हैं.