Navratri Video: बुरहानपुर में माता के पांडालों ने बांधा मोह, महाकाल और जगन्नाथ धाम का दिखा अद्भुत नजारा
Burhanpur Video: बुरहानपुर में नवरात्रि का त्योहार इस बार बेहद खास तरीके से मनाया जा रहा है. शहर के विभिन्न स्थानों पर बनाए गए माता के पांडालों को महाकाल मंदिर और जगन्नाथ पुरी धाम जैसा रूप दिया गया है. फौवारा चौक में महारानी को उज्जैन के महाकाल मंदिर में विराजित किया गया है, जबकि कमल चौक में माता को जगन्नाथ पुरी धाम में विराजित किया गया है. इन भव्य पांडालों ने भक्तों को खूब आकर्षित किया है और शहर में धार्मिक उत्सव का माहौल बना हुआ है.