Navratri 2023: चैत्र नवरात्रि का दूसरा दिन, मां ब्रम्हचारिणी की ऐसे करें पूजा
Thu, 23 Mar 2023-10:29 am,
आज 23 मार्च 2023 को चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि यानी चैत्र नवरात्रि का दूसरा दिन है. आज के दिन मां ब्रम्हचारिणी की पूजा की जाती है. धार्मिक मान्यतानुसार इनकी पूजा करने से इंसान के भीतर तप की शक्ति, त्याग, सदाचार, संयम और वैराग्य जैसे गुणों में वृद्धि होती है. साथ ही मां ब्रम्हचारिणी की पूजा से आलस्य, अंहकार, लोभ, असत्य, स्वार्थ और जलन जैसी दुष्य प्रवितां दूर हो जाती हैं. आज के दिन मां का स्मरण करने से बुद्धि, विवेक व धैर्य में वृद्धि होती है. आइए जानते हैं मां ब्रम्हचारिणी की कैसे करें पूजा और क्या है