Navratri Video: घर बैठे पाएं मैहर की मां शारदा का आशीर्वाद, देखें मंगला आरती का लाइव वीडियो
Navratri Video: आज नवरात्रि के नौवें दिन मैहर स्थित शारदा माता मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. भक्त माता के दर्शन के लिए आतुर हैं. अगर आप मैहर माता के दर्शन के लिए नहीं जा पा रहे हैं तो यहां मंगला आरती के जरिए माता का आशीर्वाद पा सकते हैं. यह आरती भक्ति और आस्था से भरपूर होती है. माता शारदा की मधुर आरती सुनने से मन शांत होता है और आत्मा को शांति मिलती है. इस आरती का न सिर्फ धार्मिक महत्व है बल्कि यह भारतीय संस्कृति का भी अहम हिस्सा है.