नक्सलगढ़ में जवानों ने बचाई महिला की जान, बारिश ने रोका रास्ता तो दिया कंधे का सहारा
Sukma: छत्तीसगढ़ में लगातार बारिश का दौर जारी है. ऐसे में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, इस बीच नक्सल प्रभावित सुकमा जिले से आर्मी जवानों की मानवता को पेश करते हुए एक शानदार तस्वीर सामने आई है, जहां आर्मी जवानों की मदद से एक महिला की जान बच गई. दरअसल, भारी बारिश की वजह से एम्बुलेंस कीचड़ के चलते गांव तक नहीं पहुंच पाई. ऐसे में आर्मी के जवान तीन किलोमीटर तक महिला को पेदल कंधे पर लेकर एम्बुलेंस तक ले गए. जिससे महिला को समय से इलाज मिल गया और उसकी जान बच गई. सीआरपीएफ की 50वीं बटालियन के जवानों की मेहनत की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं.