Naxalite Attack: 50 से अधिक नक्सलियों ने किया हमला, दंतेवाड़ा में दहशत; सब कुछ जलाया
Naxalite attack In Dantewada: नक्सलियों ने भांसी डामर प्लांट को आग के हवाले कर दिया. यहां पचास से अधिक नक्सलीयों ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया है. वो आग लगा कर पहाड़ कि ओर भाग गए. घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत है. भांसी डामर प्लांट को जलाने के साथ नक्सलियों ने 4 हाईवा, 2 शिफ्टर, 2 पानी टंकी, 1 मिक्सर मशीन, 1 एजाक्स, 1 पिकअप, 3 हाइड्रा और एक डीज़ल गाड़ी यानी 14 वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया.