छत्तीसगढ़-तेलंगाना की बॉर्डर पर खोला सुरक्षा कैंप, गिराया गया नक्सली स्मारक
Naxalites in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान लगातार जारी है. छत्तीसगढ़ से तेलंगाना स्टेट को जोड़ने वाली सड़क दशकों से माओवादियों के कब्जे में रही है. लेकिन अब इस एरिया में भी सुरक्षाबलों ने अपने कैंप खोल लिए हैं. पहले छत्तीसगढ़ के बीजापुर- सुकमा और तेलंगाना का बॉर्डर इलाके के इस हिस्से में घने जंगल पहाड़ी और नदी नाले वाला क्षेत्र माओवादियो के लिए सेफ हाउस की तरह था. तीन दिन पहले कोंडापल्ली में डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा और सीआरपीएफ जवानों ने कैंप खोल दिया, कैम्प खुलने के साथ ही माओवादियों के खिलाफ एक्शन शुरू हो गया. कोंडापल्ली गांव के करीब माओवादियो की बनाई दो स्मारकों को जवानों ने जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया. जिसका वीडियो भी सामने आया है.