Sukma Naxalite Attack: सुकमा में फिर दिखा नक्सलियों का तांडव, कोंटा के आसिरगुड़ा में उत्पात
Sukma Naxalite Attack: सुकमा में NH-30 पर नक्सलियों ने उत्पात मचाया है. यहां उन्होंने तीन वाहनों में आगजनी की है. कोंटा थाना क्षेत्र के आसिरगुड़ा के पास नक्सलियों ने दो ट्रक व यात्री बस को आग के हवाले कर दिया. इसके बाद से इलाके में दहशत का माहौल. नक्सली वारदात के बाद हाइवे पर वाहनों के पहिए थमे हुए हैं.