नक्सलियों ने आधी रात को मचाया उत्पात, मोबाइल टॉवर में लगा दी आग
Dantewada: दंतेवाड़ा के बारसूर थाना क्षेत्र के इंद्रावती नदी के पास तुमररीगुड़ा गांव में लगे एक टॉवर में नक्सलियों ने आगजनी को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि रात के वक्त अचानक से नक्सली यहां पहुंचे और उत्पात मचाया. नक्सलियों की तरफ से मोबाइल टॉवर में आग लगाने की वजह से टॉवर का जनरेटर पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है, जिससे यहां फिलहाल मोबाइल नेटवर्क की दिक्कत हो सकती है. वहीं टॉवर में आगजनी के बाद गांव में भी दहशत का माहौल हैं.