सईयां जी दिलवा मांगेले गमछा बिछाइके गाने पर देसी छोरी ने किया ऐसा, इंटरनेट पर मचा धमाल
Sep 20, 2022, 13:14 PM IST
Neelkamal Singh viral Song: भोजपुरी सिंगर नीलकमल सिंह (Neelkamal Singh)का हर गाना सुपरहिट होता है. यूजर्स उनके गाने को काफी पसंद करते हैं. इन दिनों इनके गाने ‘सईयां जी दिलवा मांगेले गमछा बिछाइके’ गाने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक ब्यूटीफुल लड़की गजब का कमर लचकाती हुई नजर आ रही है. आप भी देखिए देसी छोरी के हॉट डांस का वीडियो...