VIDEO: अरावली पर्वत से गिरता खूबसूरत 71 फीट ऊंचा झरना, दीदार करने लगी लोगों की भीड़
रुचि तिवारी Fri, 16 Aug 2024-3:14 pm,
Neemuch News: मध्य प्रदेश के नीमच जिला स्थित 71 फीट ऊंचे झरने को देखने के लिए इन दिनों बड़ी संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं. जावद तहसील के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल सुखानंद धाम में बहने वाला झरना इन दिनों काफी मनमोहक हो गया है. ऐसे में खूबसूरत नजारे का दीदार करने के लिए लोग बड़ी संख्या में दूर-दूर से पहुंच रहे हैं. यहां झरने के साथ-साथ लोग अरावली पर्वत पर विराजे भोले बाबा के दर्शन करते हैं. बता दें कि सुखानंद धाम तीर्थ भगवान सुखदेव की तपस्या स्थली मानी जाती है. अरावली की पहाड़ियों के बीच यह झरना अत्यंत मंत्रमुग्ध कर देता है. देखें वीडियो-