VIDEO: मदरसे से लौट रहा था बच्चा, उफनाए नाले में बहा, NDRF का रेस्क्यू जारी
Neemuch News: मध्य प्रदेश के नीमच जिले में एक 6 साल का बच्चा नाले में बह गया है. घटना की जानकारी मिलते ही NDRF की टीम ने बच्चे की सर्चिंग शुरू कर दी है. घटना कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबेडकर कॉलोनी की छोटी पुलिया की है. बच्चा मदरसे से पढ़ने के बाद घर लौट रहा था. इस दौरान पुलिया पर एक गेंद को पकड़ने के चक्कर में बच्चा पानी में गिर गया और नाला पार करने के दौरान बह गया. उसके साथ बच्चे तुरंत चीखने लगे, जिससे घटना के बारे में लोगों को मालूम चला. फिलहाल, बच्चे का रेस्क्यू जारी है. अंधेरा होने की वजह से सर्चिंग में परेशानी भी आ रही है. बताया जा रहा है कि पुलिया पर लाइट और रेलिंग नहीं होने की वजह से यह हादसा हुआ है.