Neemuch News: खेत की झाड़ियों में घुसा था मगरमच्छ, किसान में देखते ही किया ऐसा
Neemuch News: मध्यप्रदेश के नीमच जिले के रतनगढ़ के समीप बधावा गांव में एक किसान के खेत पर भारी भरकम मगरमच्छ देख गया. मगरमच्छ किसान के खेत में सो रहा था. इसकी सूचना वन विभाग को दी गई. तब कहीं जाकर 3 घंटे की मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने 10 फुट लंबे व 180 किलो वजनी मगरमच्छ का रेस्क्यू किया. रेस्क्यू के बाद मगरमच्छ को वन विभाग के उड़नदस्ता वाहन से गांधीसागर जलाशय में सुरक्षित छोड़ दिया.