Neemuch News: ऑटो गैरेज में सिलेंडर ब्लास्ट, भारी आगजनी, बड़ा हादसा टला
Neemuch News: नीमच महू रोड पर महावीर नगर के पास मुख्य मार्ग पर एक ऑटो गैरेज में मारुति वैन में रखा सिलेंडर अचानक फट गया और भीषण आग लग गई. इस बीच यहां मौजूद मैकेनिक और अन्य कर्मचारी जान बचाकर भागे. फिर आग पर काबू पाने की लगातार कोशिशें शुरू की गईं. घटना की जानकारी मिलते ही नगर पालिका की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आगजनी की घटना पर काबू पाया. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. खास बात यह है कि जिस गैराज में आग लगी उसके सामने गैस सिलेंडर का गोदाम भी है. हालांकि, समय रहते आग पर काबू पा लिया गया.