Neemuch Shantidevi Video: शांतिदेवी ने मचाई `अशांति`, बैंक को करना पड़ा लॉक, शांत कराने पहुंची पुलिस
Neemuch Shantidevi Video: नीमच में शांतिदेवी नाम की एक महिला ने किसी लोन के मामले में किश्त काटने को लेकर एसबीआई बैंक के बाहर हंगामा कर दिया. उसने बैंक कर्मचारियों से गली-गलौच की और बाहर रखी मोटरसाइकिल पर पत्थर फेंक कर क्षतिग्रस्त कर दिया. साथ ही उसने बीच बचाव में आये पुलिस जवान को भी धक्का देते हुए हमला करने की नाकाम कोशिश की. शांतिदेवी के हंगामे को देखकर बैंक वालो ने भी बैंक को अंदर से लॉक कर दिया. काफी समय तक हंगामा चलता रहा. बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शांति देवी को शांत करने की कोशिश की. गौरतलब है कि यह कारनामा शांतिदेवी का कोई पहला नहीं है. आए दिन किसी ना किसी मामले को लेकर शांतिदेवी सुर्खियों में रहती है. चाहे बात सड़क पर 500 के नोट उड़ाने की हो या पुलिसकर्मी को चाटा मारने की आए दिन किसी ना किसी बात को लेकर चर्चा में बनी रहती है.