MP में दिखा अजब नजारा, अजगर बन जनसुनवाई में पहुंचा युवक, देखें Video
Neemuch: नीमच जिले में मंगलवार के दिन जनसुनवाई में एक अजब नजारा देखने को मिला. एक युवक आवेदनों और सबूतों के कागजों की लंबी माला बनाकर खुद पर लपेटकर अजगर की तरह रेंगता हुआ कलेक्ट्रेट पहुंचा. जिसे देखकर सब हैरान रह गए. उसका कहना है कि यहां भ्रष्टाचार का अजगर बन गया है और उसकी कोई मांग पूरी नहीं हो रही है. दरअसल, नीमच जिले की पंचायत कांकरिया तलाई में निर्माण और विकास कार्यों के नाम पर तत्कालीन सरपंच और उसके पति पर करोड़ों के भ्रष्टाचार के आरोप गांव के मुकेश प्रजापत ने लगातार लगाए हैं. मुकेश का कहना है कि उसने तथ्यों के साथ लोकायुक्त को भी शिकायत की, मुख्यमंत्री को भी अवगत कराया लेकिन नीमच प्रशासन से लेकर शासन तंत्र कोई कार्रवाई नहीं कर रहा. मुकेश ने तत्कालीन जिला पंचायत सीईओ गुरुप्रसाद के भी भ्रष्टाचार में लिप्त होने के आरोप लगाए और ईडी की जांच की मांग की है. वहीं उसका यह तरीका जमकर वायरल हो रहा है.