Neha Sharma Spotted: नेहा शर्मा GYM के बाहर हुईं स्पॉट, Workout आउट फिट में लग रहीं हैं काफी Hot
Apr 05, 2023, 14:22 PM IST
Neha Sharma Spotted: Bollywood की क्वीन नेहा शर्मा को हाल ही में जिम के बाहर स्पॉट किया गया. नेहा शर्मा ने Black & White कलर का वर्कआउट आउट फिट पहना हुआ है. बता दें कि नेहा शर्मा (Neha Sharma) सोशल मीडिया (Social Media) पर फिटनेस (Fitness) से जुड़े पोस्ट और वीडियो अक्सर शेयर करती रहती हैं. नेहा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.