Neha Sharma Spotted: नेहा शर्मा और आयशा शर्मा ने खरीदी नई मर्सिडीज कार, पैपराजी को कार के साथ दिए पोज
Apr 04, 2023, 15:36 PM IST
Bollywood एक्ट्रेस नेहा शर्मा (Neha Sharma) और आयशा शर्मा (Ayesha Sharma) को हाल ही में मुंबई के बांद्रा में देखा गया. जहां आयशा और नेहा शर्मा ने नई मर्सिडीज कार खरीदी. साथ ही अपने डॉगी के साथ नई कार की पूजा भी की. दोनों बहनों ने मिलकर पैपराजी को कार के साथ पोज भी दिए.