Nepal plane crash: प्लेन क्रैश से पहले एयर होस्टेस ने बनाया बॉलीवुड गाने पर रील, देखिए Viral Video
Jan 16, 2023, 08:11 AM IST
नेपाल के पोखरा (Nepala pokhara plena crash) में रविवार को विमान हादसे में 68 लोगों की मौत हो गई. इनमें पांच भारतीय थे. वहीं विमान हादसे के कई वीडियो भी वायरल हुए है. एक वीडियो विमान के उड़ान भरने से पहले का है. जिसमें विमान की एयर होस्टेस ओसिन आले (air hostess Osin Ale) ने अपना वीडियो बनाया है. वो इस वीडियो में काफी खुश नजर आ रही है. देखिए VIDEO