Nepal Plane Crash: हादसे वाले विमान के अंदर का VIDEO, देखें कैसे हंसी, चीखी फिर राख हो गई जिंदगी..!
Jan 16, 2023, 10:00 AM IST
nepal plane crash update: नेपाल विमान हादसे के बाद उसके कई वीाडियो सामने आए हैं. ऐसे ही एक वाडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें विमान के अंदर बैठा हुआ व्यक्ति वीडियो बना रहा है और अचानक विमान हादसे का शिकार हो जाता है. देखें कैसे जिंदगी कैसे हंसी, चीखी फिर राख हो गई.