दूल्हे ने रसम में किया कुछ ऐसा, दुल्हन शर्म से हुई पानी-पानी
Aug 12, 2022, 16:24 PM IST
New bride: सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. ऐसे ही इस बार एक नए नवेले जोड़े का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में शादीशुदा जोड़ा अंगूठी ढूंढने की रसम कर रहा होता है कि तभी कुछ ऐसा होता है जिससे दुल्हन शर्मा जाती है. देखिये वीडियो....