ससुराल में किया नई दुल्हन ने डांस, मुझे नौलखा मंगा दे गाने पर मटकाई कमर VIDEO
Sep 05, 2022, 09:00 AM IST
शादियों में दुल्हनें शानदार तरीके से डांस कर एंट्री लेती हैं. इसके अलावा कई जगह शादी के बाद भी दुल्हनें रस्मों के अंतर्गत डांस करती हैं. सोशल मीडिया पर अब इसी से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह एक नई नवेली दुल्हन शादी के बाद घर में ही घूंघट में डांस कर रही है. दुल्हन का डांस अब तेजी से वायरल हो रहा है. VIDEO