1 जुलाई से लागू होगा नया वेज कोड, ये पड़ेगा आपकी सैलरी पर असर!!
Jun 30, 2022, 15:22 PM IST
1 जुलाई से लागू हो सकता है नया वेज कोड. इससे सीधा आपकी सैलरी पर असर पड़ेगा. नए वेज कोड के लिए हर राज्य को एक ड्राफ्ट तैयार करना है. 23 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश इस ड्राफ्ट को तैयार कर चुके हैं. नए वेज कोड के अनुसार ड्यूटी टाइम को 8-9 घंटों से बढ़ा कर 12 घंटे कर दिया गया है. इसके लिए कंपनी को अपने एम्प्लॉय को तीन दिन वीकली ऑफ देना पड़ेगा. हालांकि कंपनी और एम्प्लॉय के पास 9 घंटे काम करके दो दिन काम करने का विकल्प भी रहेगा. यानि पूरे हफ्ते में 48 घंटे ही काम किया जाएगा. साथ ही ग्रॉस सैलरी में अब 50% बेसिक सैलरी होगी. इससे पीएफ तो बढ़ जाएगा लेकिन हाथ में मिलने वाली सैलरी कम हो जाएगी. इससे प्राइवेट सेक्टर में काम करने वालों पर ज्यादा प्रभाव पड़ेगा.