New Year 2024 Celebration: दुनिया में सबसे पहले न्यूजीलैंड में मना नए साल 2024 का जश्न, Sky Tower पर हुई आतिशबाजी
Happy New Year 2024: न्यूजीलैंड के ऑकलैंड शहर में आज दुनिया के नए साल 2024 का पहला जश्न देखने को मिला. ये नए साल को सेलिब्रेट करने वाला दुनिया का पहला प्रमुख शहर है. इस दौरान ऑकलैंड के सबसे फेमस स्काई टॉवर को जगमगाती लाइटों से सजाया गया है. ऑकलैंड नए साल के स्वागत के दौरान स्काईटॉवर से आतिशबाजी भी कि गई.