VIDEO: भोपाल-इंदौर में आज से नाइट कर्फ्यू, इन 8 शहरों में 10 PM के बाद बंद रहेंगे बाजार
Mar 17, 2021, 08:30 AM IST
मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज से 8 शहरों नाइट कर्फ्यू लगेगा. राजधानी भोपाल और इंदौर के अलावा जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, बैतूल, खरगौन में रात 10 बजे के बाद बाजार बंद रहेंगे. आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में कोरोना का खतरा खत्म होते-होते दोबारा बढ़ गया है. जिसका हॉटस्पॉट इंदौर शहर बना हुआ है. मध्य प्रदेश में सबसे अधिक मरीज इंदौर से ही सामने आ रहे हैं. इन बढ़ते मामलों ने प्रशासन की चिंता काफी बढ़ा दी है.