Lucky Rashi: ये राशियां है भगवान विष्णु को अत्यंत प्रिय, निर्जला एकादशी पर मिलेगा विशेष आशीर्वाद
May 31, 2023, 13:44 PM IST
Lucky Rashi: हिंदू धर्म में राशियों का काफी महत्व है. लोग अपनी राशि के अनुसार कोई भी शुभ काम शुरु करते हैं, कहीं कहीं पर तो बच्चों का नाम भी राशि के नाम के अनुसार रखा जाता है. कुछ ऐसी राशियां होती हैं जो भगवान विष्णु को काफी ज्यादा प्रिय होती है. इन राशि वालों को निर्जला एकादशी का व्रत रखना काफी शुभ होता है.