Bayan of the day: SDM निशा बांगरे ने बताई सीएम शिवराज के डर की असली वजह, कहा- अपनी हार का है डर...
Bayan of the day: मध्य प्रदेश के चुनावी समर (MP Assembly Election) में इन दिनों SDM निशा बांगरे (Nisha Bangre) एक चर्चा का विषय बनी हुई हैं. पहले गिरफ्तारी और अब बेल मिलने के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) पर निशाना साधा है. वहीं अब उन्होंने सीएम शिवराज के डर की असली वजह बताई है. क्या कुछ उन्होंने कहा सुनिए आज के बयान ऑफ द डे में...