Nisha Guragain Insta Reel: बीच सड़क पर निशा गुरगैन का ताबड़तोड़ डांस,देखें गजब के ठुमके
Jan 23, 2023, 23:46 PM IST
Nisha Guragain Insta Reel Video: निशा गुरगैन इंस्टा रील वीडियो: हाल ही में सोशल मीडिया स्टार निशा गुरगैन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने अक्षय कुमार की राउडी राठौड़ फिल्म के फेमस सॉन्ग पर कमाल का डांस किया है. बता दें कि निशा ने एक बार फिर शानदार डांस परफॉरमेंस से अपने फैन्स का दिल जीत लिया.