Nisha Guragain Video: ब्लैक ड्रेस में निशा गुरगैन ने दिखाया कातिलाना अंदाज, लुक से फैंस हुए इम्प्रेस
Jan 18, 2023, 01:05 AM IST
Nisha Guragain Latest Instagram Video: सोशल मीडिया स्टार निशा गुरगैन की पॉपुलैरिटी कितनी है ये आपको बताने की जरूरत नहीं है. आपको बता दें कि हाल ही में निशा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने ब्लैक ड्रेस में अपनी कातिलाना अंदाज से लोगों का दिल जीत लिया है.