World boxing championship: भारतीय बॉक्सिंग टीम के चीफ कोच की चाणक्य नीति ने दिलाए भारत को दो गोल्ड
Mar 26, 2023, 11:32 AM IST
World boxing championship: देर रात भारत को world women's boxing championship 2023 में नीतू घणघस और स्वीटी बूरा ने गोल्ड मेडल भारत की झोली में डाला. इंडियन बाक्सिंग टीम के चीफ कोच भास्कर भट्ट ने ज़ी न्यूज से बात करते हुए उस पूरी रणनीति के बारे में विस्तार से बताया जिसके चलते दोनों मुक्केबाज गोल्ड हासिल करने में कामयाब रही. देखें वीडियो.