Niwari: जामिनी नदी ने दिखाया अपना रोद्र रूप, पुल को चीरते हुए निकला पानी
Oct 10, 2022, 19:57 PM IST
Niwari Jamini River Video: ओरछा की जामिनी नदी के पुल के ऊपर आया पानी. जिसके चलते लोग जान जोखिम में डालकर पुल पार कर रहे हैं. माताटीला बांध से एक लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद जामनी नदी के पुल के ऊपर आया पानी.हादसों से बेखर लोग, पृथ्वीपुर बाया ओरछा झांसी मार्ग हुआ बंद.