Niwari News: ओलावृष्टि से फसलें बर्बाद, किसानों ने लगाई सरकार से मदद की गुहार
अभय पांडेय Wed, 28 Feb 2024-1:13 am,
Niwari News: निवाड़ी जिले में पिछले दो दिनों से मौसम का मिजाज बदलने के कारण बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई. ओलावृष्टि से किसानों की फसलें बर्बाद हो गईं. आज सुबह पृथ्वीपुर, मड़िया और पठाराम गांव में ओलावृष्टि से किसानों की फसलें बर्बाद हो गईं. जब सुबह किसान खेतों में पहुंचे, उनके हरे-भरे खेत ओले से ढक गए. किसानों का कहना है कि उन्होंने कर्ज लेकर फसल बोई थी जो पूरी तरह बर्बाद हो गई. अब साहूकारों का कर्ज कैसे चुकाएंगे और परिवार का भरण-पोषण कैसे करेंगे. हम बस सरकार पर ही भरोसा कि अगर वह मदद करेगी तो परिवार का भरण-पोषण संभव है.