Ramraja Lok भूमिपूजन से पहले हुई आतिशबाजी, भव्य दिखा ओरछा का जहांगीर महल
Niwari News: निवाड़ी जिले में बुंदेलखंड़ की अयोध्या कही जाने वाली ओरछा यानी भगवान राम के राज पाठ वाले शहर में आज रामराजा लोक का भूमिपूजन होने जा रहा है. इसके लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान आज वहां पहुंचने वाले हैं. इससे पहले रविवार शाम को जहांगीर महल पर फायर क्रेकर से शानदार आतिशबाजी देखने को मिला. बता दें आज के कार्यक्रम में मंत्री गोपाल भार्गव निवाड़ी विधायक अनिल जैन मौजूद रहेंगे.