Niwari Viral Video: `अजब` एमपी में गर्मी से बचने का `गजब` तरीका! युवक ने सिर पर पेड़ के पत्ते लपेटे
Niwari Viral Video: मध्य प्रदेश को यूं ही नहीं कहा जाता कि एमपी अजब है सबसे गजब है. मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर से एक वायरल वीडियो सामने आया है. उसको देखकर आप भी यही कहेंगे. यहां लोग गर्मी से बचने के लिए तरह-तरह के जतन कर रहे हैं. वायरल वीडियो में नाश्ते का ठेला लगाने वाला युवक अपने सिर पर गर्मी से बचने के लिए पेड़ के पत्ते लपेटे हुए हैं. जिससे उसको गर्मी ना लगे. वहीं, युवक का कहना है कि पारा 47-48 डिग्री के पार जा रहा है. इन पेड़ के पत्तों को सिर पर लगाने से थोड़ी सी ठंडक मिलती है. इसीलिए वो इसका इस्तेमाल कर रहे हैं.