अब न होगी वोटिंग न होगी काउंटिंग, एक लॉटरी से मिलेगा इस गांव का सरपंच VIDEO
Jun 28, 2022, 10:38 AM IST
उज्जैन जनपद की ग्राम पंचायत सिकंदरी में परिणाम ही नहीं आ पाए. जिससे मतदाताओं के चेहरे पर मायूसी छा गई. देर रात तक प्रत्याशी परिणामों का इंतजार करते रहे. हालांकि ग्रामीणों को बाद में पता चला कि पंचायत में दो प्रत्याशियों को एक जैसी संख्या में वोट मिले है, इसलिए परिणाम घोषित नहीं किये गए. एसडीएम गोविंद दुबे ने मामले की पुष्टि की और कहा ऐसी स्थिति में अब लॉटरी सिस्टम के आधार पर 14 जुलाई को परिणाम घोषित किये जाएंगे और तब ही सरपंच पद पर जीत का नाम सामने आएगा. देखिए इससे पूरा जुड़ा VIDEO