तुम से दिल लगाने की सजा है...रानू मंडल से भी सुरीली है नोएडा के इस महिला की आवाज
Oct 16, 2022, 16:55 PM IST
नोएडा की एक महिला का वीडियो सामने आया है, जिसमें वो बड़ी ही सुरीली आवाज में गाना गा रही है. महिला की आवाज इतनी प्यारी है कि लोग उसकी तुलना वायरल स्टार रानू मंडल से कर रहे हैं. बताया जा रहा है महिला नोएडा के कॉरपोरेट आफिस में हाउस कीपिंग का काम करती है. वो अपने गाने को शौक को आगे लेकर जाना चाहती है, इसके लिए वो अपने काम के बाद संगीत की क्लास भी लेती है. वीडियो में ये सुरीली महिला तुम से दिल लगाने की सजा है गाना गा रही है.