नोएडा का Twin Tower एक धमाके में हुआ ध्वस्त, देखिए धमाकेदार VIDEO
Aug 28, 2022, 14:55 PM IST
twin tower blast: दोपहर 2.30 बजे नोएडा स्थित सुपरटेक ट्विन टावर गिरा दिया गया. टावर को गिराने के लिए 3700 किलो विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया है. इस बहुमंजिला इमारत के गिरने के साथ ही काफी धुएं का गुबार उठा. चारों तरफ की बिल्डिंग धुएं के गुब्बार की आगोश में आ गई है. video