MP: अब राजस्थान नहीं भेजे जाएंगे चीते, चीतों को गांधी सागर अभ्यारण्य में किया जाएगा शिफ्ट
May 30, 2023, 10:04 AM IST
क्षिण अफ्रीका से लाकर कूनो नेशनल पार्क में बसाए गए चीतों की लगातार हो रही मोतों से चीता पुनर्वास परियोजना के प्रबंधन पर सवाल उठने लगे हैं। इसके दृष्टिगत केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव की मोजूदगी में भोपाल में राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण व चीता प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक हुई। कुछ चीतों की दूसरे अभयारण्य में शिफ्टिंग के मामले में तय किया गया कि मप्र के ही दूसरे अभयारण्य में शिफ्टिंग की जाएगी। चीतों को राजस्थान नहीं भेजा जाएगा।