3 साल से एक ही कक्षा में पढ़ रहे हैं नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राएं
Dec 06, 2022, 19:44 PM IST
Nursing students protest: उज्जैन के आधा दर्जन से अधीक नर्सिंग कॉलेज के 100 से अधीक छात्र-छात्राओं ने सोमवार दोपहर जिला कलेक्टर कार्यालय का अचानक घेराव कर दिया और नारे बाजी करने लगे. सूचना मिलते ही एडीएम संतोष टैगोर बच्चो के पास पहुँचे तो पता चला कि बच्चे नर्सिंग महावीद्यालयों के हैं जो कि जबलपुर में आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय से एफिलिएटेड है. बच्चे 3 साल से एक ही कक्षा में पढ़ाई कर रहे है 3 साल से प्रथम वर्ष की परीक्षा नहीं होने से नाराज हैं. बच्चों की बात को गंभीरता से एडीएम ने लिया और आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति खंडेलवाल से बात की जिसपर कुलपति ने एडीएम को बच्चों की पात्रता अनुसार जल्द परीक्षा करवाने का आश्वासन दिया है.