Nyay Ka Garh: `न्याय का गढ़` छत्तीसगढ़ के मंच पर कांग्रेस नेता नंद कुमार साय ने ये क्या कह दिया
May 03, 2023, 12:44 PM IST
Nyay Ka Garh: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव नवंबर से पहले कराए जाएंगे. इससे पहले नेताओं का दलबदल शुरू हो गया है. बीजेपी के पूर्व नेता नंद कुमार साय कांग्रेस में शामिल हो गए. इसी बिच Zee MPCG के खास कार्यक्रम 'न्याय का गढ़' छत्तीसगढ़ के मंच पर कांग्रेस नेता नंद कुमार साय ने कई बड़ी बात कही. देखिए पूरी वीडियो.