VIDEO: छत्तीसगढ़ में स्कूली बच्चों की पौष्टिक खुराक बढ़ाने नई पहल, मिड डे मील की जगह अब हो रहा `न्यौता भोज`
Chhattisagrh News: छत्तीसगढ़ में स्कूली छात्रों की पौष्टिक खुराक बढ़ाने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने नई पहल की है. विभाग की ओर से स्कूलों में न्यौता भोज की शुरुआत की गई है. इस भोज के तहत मिड डे मील की जगह अब छात्रों को विशेष पकवान परोसे जा सकेंगे. शिक्षा विभाग की ओर से इस संबंध में एक दिन पहले ही आदेश जारी किया गया था, जिसके बाद रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार ने धरमपुरा स्थित प्राथमिक स्कूल के बच्चों को न्यौता भोज कराया. इस दौरान उन्होंने खुद भी छात्रों के साथ बैठकर भोज का आनंद लिया. इस मौके पर कलेक्ट गौरव सिंह के साथ उनका परिवार, रायपुर एसपी संतोष कुमार यादव और नगर निगम आयुक्त अविनाश मिश्रा भी मौजूद रहे. बता दें कि न्यौत भोज के तहत अब आम व्यक्ति सामान्य स्कूलों में छात्रों को खाना खिला सकेंगे. हालांकि, मेन्यू छात्रों से पूछकर तैयार करना होगा. देखें न्यौता भोज का वीडियो-