Old Man Video: पेंशन के बाद बड़े टशन में ताऊ ने रगड़ी साइकिल, आखिर सेकेंड में स्वर्ग से लौटे
Old Man Cycling Video: सोशल मीडियो प्लेटफार्म ट्वीटर पर Ankitydv92 ने एक वीडियो शेयर किया है. इसमें एक ताऊ साइकिल चलाते नजर आ रहे हैं. वो बड़े तेजी के एक वाहन के पीछे जा रहे थे. लेकिन, जैसे कट मारकर मुडे़ सामने से एक ट्रक आ गया. हालांकि, ताऊ ने मामला लंभाला और हैंडल मोड़ दिया, जिससे उनकी जान बच गई. अब सोशल मीडियो पर वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें लोग कह रहे हैं 'पेंशन के बाद बड़े टशन में ताऊ ने रगड़ी साइकिल, आखिर सेकेंड में स्वर्ग से लौटे' आप भी देखें ताऊ का वीडियो.