8 की मासूम से 60 के बुजुर्ग ने की बलात्कार की कोशिश....
Aug 10, 2022, 17:01 PM IST
छतरपुर के मऊखेडा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. मऊखेडा में 8 साल की मासूम के साथ साठ साल के बुजुर्ग ने रेप की कोशिश की. पुलिस ने शिकायत पर साठ साल के छिंद्दू खांन को गिरफ्तार कर लिया है. अधिक जानकारी के लिए देखिये वीडियो.....